Saha Charitable Trust

उदयनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम

Home » Blog » उदयनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम

22 जुलाई 2022 मंगुलि चौक के पूर्व डगर साहि के उदयनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 100 सुपारी पौधे रोपण किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री विजय कुमार साहु सप्तम बटालियन के डीसीपी ( सशश्त्र वल)। श्री चंद्र मोहन साहु उदयनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव, श्री पवित्र मोहन साहु, ई.नलिनी कुमार नायक, श्रीमती प्रभाती जेना, श्रीमती सुनीता सामल, श्रीमती कल्याणी जेना, श्रीमती जाज्ञसेनी जेना, श्री सरोज राउत, साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख श्री जीवन बाबा और उदयनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य गण । सब ने मिलकर पौधा रोपण किया ।

मुख्य अतिथि विजय जी ने कहा वृक्ष हमारे बन्धु है । एक जीवन एक वृक्ष इस न्याय में सब लोग कम से कम एक वृक्ष लगाएं । इस के द्वारा हम सुरक्षित रहेंगे और समाज सुरक्षित रहेगा ।

इस ट्रस्ट के ग्रीन ड्राइव के मूल उद्देश्य ओड़िशा को हराभरा करना, परिवेश सुरक्षा, जीव-जंतुओं को भोजन और सुरक्षा देना।

आप यदि अपने/परिजनों के जन्मदिन, विवाह वार्षिक में या प्रियजनों के स्मृति दिवस पर वगिया में, विद्यालय में, किसी आश्रम या मंदिर में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो संपर्क करें 9938693532

🙏जय जगन्नाथ 🙏