विशेष कार्यवाहि दस्ता (SOG) चन्दका परिसर में गत 22 जनवरी के दिन साहा चैरिटेबल ट्रस्ट, भुवनेश्वर की ओर से 100 अमरूद, 100 निम्बू और 50 बेल का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है । पहले से ही ट्रस्ट कि और से इस परिसर में 250 वृक्ष रोपण किया गया है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री अजय कुमार पाढ़ी सीईओ एसओजी, श्री पावाल दयाल बा, श्री सुनील पटेल, श्री मनोज कुमार पण्डा, श्री विकास निओपानी, श्री गोपाल चंद्र पाहि, श्री दुर्योधन राय, श्री क्षीरोद कुमार साहु,श्री सुधीर सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री सौम्य रंजन पट्टनायक और कई पुलिस बंधुओं के साथ ट्रस्ट के प्रमुख स्वयं श्री जीवन बाबा भी उपस्थित थे ।
अतिथियों ने ओड़िशा को हरा-भरा रखने, परिवेश सुरक्षा करने केलिए साथ आने के लिए सबसे निवेदन किया । इस कार्यक्रम आयोजित करने में गुप्ता पावार कि ओर से 110 पौधे और उत्कल चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग मिला । श्री जीवन बाबा ने सहयोगियों को हृदय से आभार व्यक्त किया और आगे के लिए ऐसा आयोजन में शामिल होने हेतु सबको आह्वान किया ।
🙏 जय जगन्नाथ 🙏