Saha Charitable Trust

षष्ठ बटालियन परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

Home » Blog » षष्ठ बटालियन परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

कल १० अगस्त के दिन साहा चैरिटेबल ट्रस्ट, भुवनेश्वर के द्वारा षष्ठ बटालियन,खोरधा परिसर में आम,कटहल,हर्रा, बहेड़ा और आंवला आदि पौधों का रोपण किया गया है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कमांडांट श्री नारायण दोरा, सहकारी कमांडांट श्री गौरांग चन्द साहु, श्री आर हेम्ब्रम, सब् इनिसपेक्टर ‌श्री निराकार महापात्र,इनिस्पेक्टर श्री के मेला, श्री गौरांग पात्र, श्री बाबा सिंह,इनिस्पेक्टर अब्दुल कलाम,सब् इनिसपेक्टर श्री एस एन राव, श्री जेड आर गान और कई पुलिस बन्धुओं के साथ स्वयं श्री जीवन बाबा।

इस कार्यक्रम के लिए श्री मनोज कुमार जैन ने ग्यारह सौ रूपए सहयोग दिया। इस निमित्त ट्रस्ट द्वारा उनको आभार प्रकट किया जा रहा है। वृक्ष हमारे जीवन। एक व्यक्ति एक वृक्ष, इस गति से हमें आगे बढ़ना है यह साहा चैरिटेबल ट्रस्ट का आह्वान है ।

🙏जय जगन्नाथ 🙏