Saha Charitable Trust

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फर्स्ट बटालियन, ढेंकानाल परिसर में वृक्षारोपण

Home » Blog » साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फर्स्ट बटालियन, ढेंकानाल परिसर में वृक्षारोपण

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट, भुवनेश्वर की ओर से फर्स्ट बटालियन, ढेंकानाल परिसर में फल और फुलों के पौधे रोपित किए गए हैं ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ओएसएपी फर्स्ट बटालियन के कमांडो श्री सुधीर बेहेरा, सुबेदार श्री प्रशांत, हाविलदार मेजर श्री रंजन जेना एवं श्री अभिषेक मिश्र, श्री पंचानन नायक, श्री विज्ञान जेना,श्री रजनीश बेहेरा और अनेक पुलिस बंधुओं के साथ श्री जुगल किशोर चांडक श्रीमती कमला देवी, श्री नंदकुमार माहेश्वरी, श्री मनोज अग्रवाल सीए, श्री किरन अग्रवाल सीए, श्री महेश प्रसाद अग्रवाल, श्री यशराज अग्रवाल के साथ ट्रस्ट के प्रमुख श्री जीवन बाबा उपस्थित थे ।


कार्यक्रम के अध्यक्ष कमांडो श्री सुधीर बेहेरा ट्रस्ट के ओड़िशा में चलने वाले यह वृक्षारोपण कार्यक्रम , भुवनेश्वर में होमियोपैथी दातव्य दवाखाना के माध्यम से समाज सेवा कार्य को सराहना किया । मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर चांडक ने वृक्षों का जीव जगत तथा जीवन के उपर पड़ने वाले प्रभाव के वारे में बताया और सबसे इस कार्य में आगे आने के लिए आह्वान किया ।


आपने अपनी स्वर्गवासी पुत्री डॉ शीतल चांडक के स्मृति में इस कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रदान किया था ।


अंत में श्री जीवन बाबा ने सबको धन्यवाद प्रदान किया । 🙏जय जगन्नाथ 🙏