Saha Charitable Trust

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से २०० कम्बल वितरण

Home » Blog » साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से २०० कम्बल वितरण

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से साहा धर्मार्थ होमियोपैथी दवाखाना परिसर में गत दि. 5 जनवरी को शीतकाल में वयस्क लोगों को कम्बल के साथ मिष्ठान वितरण किया गया है । ट्रस्ट के एक शुभ चिंतक और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से सम्पन्न इस कार्यक्रम में उपस्थित थे स्वयं श्री जीवन बाबा, डॉ पूर्ण चंद्र पण्डा, श्री कैलाश चन्द्र साहु, डॉ सुमित्रा त्रिपाठी और श्रीमती ममता साहु इत्यादि । सहयोगकारि बन्धु तथा युवा मंच को ट्रस्ट की ओर से हार्दिक धन्यवाद ।
🙏 जय जगन्नाथ 🙏