जय जगन्नाथ
12/01/2023 राष्ट्रीय युवा प्रतिष्ठा दिवस, भारतीय संस्कृति के महानायक, महान दार्शनिक विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर साहा चैरिटेबल होम्योपैथी डिस्पेंसरी परिसर में कुछ निराश्रित वृद्ध को शीत वस्त्र एवं कंबल वितरण किया गया साहा चैरिटेबल होम्योपैथी डिस्पेंसरी की डॉ. सुमिता त्रिपाठी श्रीमती शकुंतला प्रधान, श्री प्रशांत सामल, श्री प्रताप नायक और साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख श्री जीवन बाबा ने कार्यक्रम का समापन किया।
जय जगन्नाथ 🙏