Saha Charitable Trust

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

Home » Blog » साहा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

गत १४/७/२०२२ के दिन श्रीमान अरूण प्रसाद पण्डा एवं श्रीमती ज्योतिर्मयी पण्डा दम्पत्ति के शुभ विवाह के वर्षगांठ पर साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्रीराम नगर, चकेईसिहाणी के श्रीमान महान्ति महोदय के बगिए में आम्र वृक्षों का रोपण किया गया है। श्री जगन्नाथ जी यह दम्पत्ति को अपने छत्रछाया में स्वस्थ तथा समृद्ध रखें, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे महान्ति जी के पूज्य माता पिता और श्रीमती बिदुलता पत्री, छोटी बेटी मुनु( शुभलक्ष्मी ), श्रीमान शंकर जी, श्रीमती ममता जी एवं साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख स्वयं क्ष श्री जीवन बाबा।

इस ट्रस्ट के ग्रीन ड्राइव के मूल उद्देश्य ओड़िशा को हराभरा करना, परिवेश सुरक्षा, जीव-जंतुओं को भोजन और सुरक्षा देना।

आप यदि अपने/परिजनों के जन्मदिन, विवाह वार्षिक में या प्रियजनों के स्मृति दिवस पर वगिया में, विद्यालय में, किसी आश्रम या मंदिर में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो संपर्क करें 9938693532

🙏जय जगन्नाथ 🙏