Saha Charitable Trust

साहा चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी

Home » Blog » साहा चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी

🙏जय जगन्नाथ🙏

साहा चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी

साहा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित साहा चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी चकेईसिहानी, मंचेश्वर, भुवनेश्वर में चल रही है। सभी को मुफ्त इलाज और दवाईयां मुहैया कराई जाती हैं। अब तक 18,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा चुका है। अप्रैल माह में 87 बच्चों, 112 महिलाओं व 92 पुरुषों का उपचार किया जा चुका है। औषधालय प्रतिदिन ( रविवार सहित ) खुला रहता है । यहां के महिला डॉक्टर बच्चों, स्त्री रोग और अन्य तमाम बीमारियों का इलाज करती हैं। अधिक से अधिक लोग डॉक्टर से परामर्श लें सकते हैं और उपचार का लाभ उठा सकते हैं।
समय – सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक
साहा चैरिटेबल होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, संतोषी माता मंदिर के पास, चोकेईसिहानी, मंचेश्वर, भुवनेश्वर से 9938693532 पर संपर्क किया जा सकता है।
🙏जय जगन्नाथ🙏
———————
आशा करते हैं आप सभी का सहोयग मिलते रहेंगे 👇🏿👇🏿
———————
Bank of India
Beneficiary Details
——————————
A/C NO: 513310110000382
IFSC CODE:BKID0005133
Name: Saha Charitable Trust
*PLACE: Chakeisih