साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित साहा चैरिटेबल होमियोपैथी डिस्पेंसरी, चकेइसिहाणी, मंचेश्वर, भुवनेश्वर में निशुल्क चिकित्सा एवं औषधि दिया जाता है । नवंबर माह से अबतक अनेकों रोगियों के साथ इस फरवरी माह में भी 135 बच्चे,88 महिलाएं और 57 पुरुषों ने चिकित्सिकीय सेवा ले चुके हैं । यहां पर सेवा दे रही है डॉ सुमित्रा त्रिपाठी बिएचएमएस । आप सेवा लेने हेतु 9938693532 नंबर से संपर्क कर सकते हैं ।
