Saha Charitable Trust

वसन्त पंचमी तिथि में एसओजी चंदका परिसर में फल वृक्षारोपण कार्यक्रम

Home » Blog » वसन्त पंचमी तिथि में एसओजी चंदका परिसर में फल वृक्षारोपण कार्यक्रम

पवित्र सरस्वती पूजा अवसर में फरवरी ५ को एसओजी चंदका परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट भुवनेश्वर की ओर से आम्र (आम ) और बिल्व ( बेल ) वृक्ष रोपण किया गया है । इस सामाजिक कार्य हेतु ढेंकानाल निवासी श्रीमती कमला देवी और श्री जुगल किशोर चांडक अपनी स्वर्गवासी पुत्री डॉ शीतल चांडक की स्मृति में सहायता प्रदान किये थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजय कुमार पाढ़ी सीईओ एसओजी, श्री जीतेन्द्र कुमार मल्लिक, श्री सौम्य रंजन प्रधान, श्री काळिआ गौड़, श्री चिंतल प्रविण कुमार, श्री दुष्मन्त कुमार भोई, श्री विष्णु बहादुर थापा, श्री कैलाश चन्द्र बेहेरा, श्री भिकि शबर, श्री अर्जुन आलमंग, श्री विकास निओपाणी, श्री क्षीरोद कुमार साहु, श्री महेन्द्र सिंह के साथ और कई पुलिस बन्धु एवं स्वयं श्री जीवन बाबा उपस्थित थे । बाबा ने ओड़िशा प्रदेश को हरा-भरा बनाने में और परिवेश सुरक्षा करने हेतु आगे आने के लिए आह्वान किया ।
ट्रस्ट के ग्रीन ड्राइव योजना के द्वारा जीव-जंतुओं को खाद्य और आश्रय व्यवस्था के साथ कुछ लोगों को भविष्य में रोजगार मिलपाएगा ऐसा बाबा ने बताया ।
🙏जय जगन्नाथ 🙏