Saha Charitable Trust

ओएसएपी चतुर्थ एस्एस बटालियन परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से वृक्षारोपण

Home » Blog » ओएसएपी चतुर्थ एस्एस बटालियन परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से वृक्षारोपण

दिनांक १९ सितंबर सोमवार के दिन ओएसएपी चतुर्थ एस्एस बटालियन, मलकानगिरी परिसर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट भुवनेश्वर की ओर से १०० आम, ५० जामुन ५० बहेड़ा का पौधा रोपण किया गया है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे कमांडांट श्री प्रमोद कुमार जेना, उप कमांडेंट श्री सरोज कुमार जेना, सहकारी कमांडांट श्री सुबाष चन्द्र प्रधान, आईएनएसपी श्री प्रियव्रत हेम्ब्रम , आईएनएसपी श्री हृदानन्द नायक, एस्आई श्री रंजीत कुमार सेठी एवं चतुर्थ बटालियन के कई पुलिस बन्धु और ट्रस्ट के प्रमुख स्वयं श्री जीवन बाबा । सबलोगो ने मिल कर वृक्षारोपण किया है ।
सारे सहयोगियों को बाबा ने धन्यवाद दिया ।
वृक्ष हमारे मित्र है । एक व्यक्ति एक वृक्ष इस कार्य में सबलोग चले यह साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की आव्हान है। ।

🙏जय जगन्नाथ 🙏