Saha Charitable Trust

ओएसएपी अष्टम बटालियन में वृक्षारोपण कार्यक्रम

Home » Blog » ओएसएपी अष्टम बटालियन में वृक्षारोपण कार्यक्रम

गंजाम १९ अगस्त ।। स्थानीय अंचल में हरित मंडल बनाने कि उद्देश्य से गंजाम सहर निकट छत्रपुर ओएस्एपी अष्टम बटालियन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।

अष्टम बटालियन और साहा चैरिटेबल ट्रस्ट, भुवनेश्वर की ओर से बटालियन के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ५०० बकुल पौधे रोपण किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री सूर्य नारायण मल्लिक के द्वारा हुई।‌ संचिलन स्वयं श्री जीवन बाबा ने किया। उपस्थित थे श्री रंजीत कुमार मिश्र रेंजर, श्री प्रफुल्ल कुमार सिंह डेप्युटी कमांडेंट, श्री एल एन बेहेरा एसिस्टेंट कमांडेंट, श्री ए के प्रधान, श्री एम के दास सुबेदार, श्री के सी बेहेरा, श्री पी के सेठी, श्री एस के साहु डेप्युटी सुबेदार, श्री पी के त्रिपाठी, श्री अजीत कुमार रथ हावलदार सिपाही संघ के अध्यक्ष, श्री मरूत परिडा संपादक एवं संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के लिए खोरधा के अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ मुर्मु एवं श्री सतीश श्रीवास्तव के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।