गत 7 अगस्त को खेजुरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, शेरगढ़, बालेश्वर में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आम वृक्षों का रोपण किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी थे श्री अजय कुमार पंडा । श्रीमती पदुलता पंडा, श्री सिद्धार्थ पंडा, मंदिर समिति के सदस्य गणों के साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण में भाग लिया ।साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के ग्रीन ड्राइव के मूल उद्देश्य ओड़िशा को हराभरा करना, परिवेश सुरक्षा, जीव-जंतुओं को भोजन और सुरक्षा देना।
आप यदि अपने/परिजनों के जन्मदिन, विवाह वार्षिक में या प्रियजनों के स्मृति दिवस पर वगिया में, विद्यालय में, किसी आश्रम या मंदिर में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो संपर्क करें 9938693532
🙏जय जगन्नाथ 🙏