Saha Charitable Trust

।। गौ सेवा कार्यक्रम ।।

Home » Blog » ।। गौ सेवा कार्यक्रम ।।

गत दि.18 दिसंबर 2021 को साहा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कोलथिया गौ सेवा केंद्र की संयुक्त तत्वावधान से भुवनेश्वर गौ सेवा केंद्र में गौ आधारित कार्यक्रम संपन्न हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे ओ एस ए पी सप्तम बटालियन सशस्त्र बल के डीसीपी श्री विजय कुमार साहु, सम्मानित अतिथि थी डॉ बाणी सेन गुप्ता पूर्व अध्यक्षा पीजी परिषद और अनेकों गौ सेवक एवं गौ प्रेमी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने बताया हर एक जीवंत प्राणी चींटी हो या पौधा उनको संरक्षण और आश्रय चाहिए । गाय को हिंदुओं के द्वारा गौ माता के रूप में पूजा जाता है । जिन गौ सेवकों ने स्वेच्छाकृत भाव से निराश्रित गायों का चिकित्सा और सेवा करते है वह धन्यवाद के पात्र हैं । डॉ बानी सेनगुप्ता ने गौ सेवा के प्रति समाज में जागृति लाने के लिए सोसियल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आग्रह किया । इस प्रकार आयोजन के माध्यम से गौ सेवकों का इस संदेश को प्रसारित करने का वार्ता दी । साहा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख श्री जीवन बाबा 1 क्विंटल गौ खाद्य दान में दिया और एक नया गौशाला हेतु जमीन दान करने के लिए संकल्प किया । श्री पूर्ण नायक कोलथिया गौ सेवा केंद्र के संचालक इस अवसर पर अपना अनुभव बताएं कि कैसे उन्होंने इसका स्थापना की और दानदाता एवं सदस्यों को जोड़ा । श्रीमती मिलन रथ एवं श्री विश्वजीत जी ने भी अपने वक्तव्य रखें ।

जय जगन्नाथ