Saha Charitable Trust

फर्स्ट बटालियन ढेंकानाल परिसर में वृक्षारोपण

Home » Blog » फर्स्ट बटालियन ढेंकानाल परिसर में वृक्षारोपण

दि 20.7.22 को साहा चैरिटेबल ट्रस्ट, भुवनेश्वर की ओर से फर्स्ट बटालियन ढेंकानाल में 50 आम और 50 अमरूद वृक्षों का रोपण किया गया है।

इस कार्यक्रम में सहभागी हुए कमांडांट श्री सुनील कुमार बेहेरा, डेप्युटी कमांडांट श्री लोचन पशायत, उप-कमांडांट श्री रमेश चंद्र मोहाली, सुबेदार श्री प्रशांत कुमार पात्र, सुबेदार श्री तपन कुमार महाराणा, एस् आई आर् श्री मनोज रंजन जेना, श्री अक्षय कुमार स्वाइं, श्री विश्वभुषण बिश्वाल, हवलदार श्री अभिषेक मिश्र, हेड क्लर्क श्री प्रताप चन्द्र साहु और कई पुलिस बन्धुओं के साथ ट्रस्ट के प्रमुख स्वयं श्री जीवन बाबा।

इस पूनित कार्य के लिए ढेंकानाल निवासी श्री जुगल किशोर चांडक और श्रीमती कमला देवी ने अपने स्वर्गवासी पुत्री डॉ शीतल चांडक की स्मृति में यह आम और अमरुद पौधा अर्पण किया था। श्री जगन्नाथ जी यह दम्पत्ति को अपने छत्रछाया में स्वस्थ तथा समृद्ध रखें ।

इस ट्रस्ट के ग्रीन ड्राइव के मूल उद्देश्य ओड़िशा को हराभरा करना, परिवेश सुरक्षा, जीव-जंतुओं को भोजन और सुरक्षा देना।

आप यदि अपने/परिजनों के जन्मदिन, विवाह वार्षिक में या प्रियजनों के स्मृति दिवस पर वगिया में, विद्यालय में, किसी आश्रम या मंदिर में वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो संपर्क करें 9938693532