Saha Charitable Trust

वृद्धाश्रम में मिठाई और फल वितरित

Home » Blog » वृद्धाश्रम में मिठाई और फल वितरित

दिनांक 7.12.2021 को साहा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जी जी पी कालोनी, रसुलगड के एम पी वृद्धाश्रम के निवासियों को मिठाई और फल वितरित किया गया था । इस कार्यक्रम में उपस्थित थे स्थानीय कॉर्पीरेटर श्री प्रताप कुमार राउतराय, श्रीमती रश्मिप्रभा सामल और ट्रस्ट के प्रमुख श्री जीवन बाबा । दोनों अतिथि और मारवाड़ी युवामंच के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुई ।

🙏जय जगन्नाथ🙏