२६ जनवरी २०२२ ७३वां जनराज्य दिवस में साहा चैरिटेबल ट्रस्ट और सातवां वटालियन के सम्मिलित प्रयास से वटालियन पारिसर में ७३ आम का पौधा रोपा गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार साहु डीसीपी ओएसएपी ने वृक्षारोपण के साथ पौधे को संभालने के और हर कार्यक्रम में थोड़ी थोड़ी वृक्षारोपण करने से मानव सभ्यता सुरक्षित रहेगा ऐसे मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में उपस्थित थे श्री रतिकांत सामल सुवेदार, श्री प्रशांत सुवेदार, श्री अमित उप निरीक्षक श्री अनिल बल अध्यक्ष और ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जीवन बाबा ।
🙏 जय जगन्नाथ 🙏


